नाइट कल्चर की नई चुनौती: 55 दिन में गोलीकांड, मारपीट, छेड़छाड़ सहित 11 बड़ी घटनाएं, अब हुड़दंगियों पर सख्ती’ लाइसेंसधारी ही खोल सकेंगे दुकानें

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 11 Big Incidents Including Shooting, Assault, Molestation In 55 Days, Now Only Licensees Will Be Able To Open Shops

इंदौर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बीआरटीएस स्थित एलआईजी चौराहा पर रात 11.30 बजे युवाओं का हुजूम। - Dainik Bhaskar

बीआरटीएस स्थित एलआईजी चौराहा पर रात 11.30 बजे युवाओं का हुजूम।

  • तीसरे ही दिन पब में तोड़फोड़, गोली चली, इसी माह दो बड़े मामले हो चुके

15 सितंबर से बीआरटीएस के दोनों तरफ 24 घंटे दुकानें खुली रखने के मामले में नई चुनौती सामने आ रही है। नाइट कल्चर में 55 दिन में गोलीकांड सहित 11 घटनाएं हो चुकी हैं। डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि पूरे बीआरटीएस पर विशेष पेट्रोलिंग टीम को तैनात किया है।

रेस्त्रां के बाहर बेवजह झुंड बनाकर खड़े रहने, सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट पीने, शराबखोरी करने, रात में फालतू घूमने वालों, अपराधी किस्म के युवाओं पर अब पुलिस की सख्ती होगी। थाना एमआईजी, पलासिया और विजय नगर को मंगलवार से ही इस व्यवस्था के तहत सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। दुकानें भी सिर्फ वही खोल सकेंगे, जिनके पास लाइसेंस है।

युवती पर जानलेवा हमला करने वाली तीनों युवतियां रिमांड पर

बॉयफ्रेंड को लेकर एलआईजी चौराहे पर युवती की पिटाई करने वाली तीन युवतियों को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश कर 10 नवंबर तक रिमांड पर लिया है। एसीपी भूपेंद्र सिंह ने बताया तीन युवतियां नामजद होने के बाद उन पर धारा 307 (जानलेवा हमला करने) का केस दर्ज किया है। वहीं, इनके दोनों साथी युवाओं को इसमें सहआरोपी बनाया गया है। दोनों युवक और चौथी साथी रिया फरार है। उनकी तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button