Chhattisgarh

BREAKING NEWS : बुजुर्ग ने पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी…

जशपुर,19अक्टूबर। जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सुसडेगा में शनिवार की सुबह एक बुजुर्ग ने आम पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पत्थलगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बता दें कि मृतक गांझूराम 67 वर्ष ग्राम सुसडेगा के कठरपारा का रहने वाला था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि करीब एक हफ्ते से मृतक का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। वह घर से भी नहीं निकलता था। शुक्रवार को जब उसका पुत्र राजमिस्त्री का कार्य करने पत्थलगांव आया हुआ था और उसकी पत्नी बच्चों को लेकर खेत में मूंगफली उखाड़ने गई हुई थी।

यह भी पढ़े:-टहलने गए युवक को पिकअप ने रौंदा हुई मौत

तब घर में पिता गांझूराम अकेला था। पुत्र शाम को काम करके घर वापस लौटा तो उसके पिता घर पर नहीं था। आसपास पता तलाश करने पर देखा कि घर के पीछे आम के पेड़ पर पिता गांझूराम ने धोती की मदद से फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है। जिसके बाद घटना की सूचना पत्थलगांव थाने को दिए जाने पर पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button