लापरवाही: जनसेवा अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर जपं सीईओ को नोटिस, पीसीओ निलंबित

[ad_1]

शाजापुर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर दिनेश जैन ने कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत शाजापुर सीईओ बाबूलाल पंवार को कारण बताओ नोटिस दिया है। इसी तरह जनपद पंचायत शाजापुर के पीसीओ प्रवीण नाफड़े को निलंबित किया है। जिला पंचायत सीईओ द्वारा पंचायत सचिव मोहन लाल जोशी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 10 दिन के वेतन काटने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायत तिलावद गोविंद में लगे शिविर का कलेक्टर जैन ने निरीक्षण किया था। शिविर स्थल पर अभियान के संबंध में किसी तरह का प्रचार-प्रसार नहीं होने, चिह्नित योजनाओं का लेखन नहीं करवाने, सीएससी काउंटर, बीएलई की उपस्थिति सुनिश्चित नहीं कराने के कारण सीईओ जनपद पंचायत पंवार को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

इसी तरह पीसीओ नाफड़े को सौंपे गए दायित्वों का समुचित रूप से क्रियान्वयन नहीं करने पर निलंबित किया है। दायित्वों के समुचित क्रियान्वयन नहीं करने पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा पंचायत सचिव मोहनलाल जोशी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 10 दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button