श्योपुर में युवक की संदिग्ध मौत: परिजन बोले- ससुरालियों ने पीट-पीट कर हत्या की है

[ad_1]

श्योपुर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्योपुर के देहात थाना क्षेत्र के खिरनी गांव में सोमवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि, दशरथ की मौत उसके ससुरालियों ने पीट-पीट कर की है। परिजनों के आरोप के बाद देहात थाना पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर शव को पीएम हाउस में रखवा दिया है, निर्धारित समय से ज्यादा समय होने की वजह से सुबह पोस्टमॉर्टम हो सकेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक खिरनी गांव का रहने वाले दशरथ की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने हंगामा कर दिया और मृतक के ससुरालियों पर हत्या के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने बताया कि दशरथ का उसकी पत्नी से विवाद हो गया था, इस पर पत्नी ने पांडोला निवासी मायके पक्ष के लोगो को सूचना देकर बुलवा लिया, मायके पक्ष के लोगो ने खिरनी पहुंचकर दशरथ की मारपीट कर दी। जिससे दशरथ की मौत हो गई।

जबकि मायके पक्ष के लोग मारपीट से मौत होने की बात से इंकार करते हुए बता रहे है कि, दशरथ की मौत फांसी लगाए जाने के चलते हुई है। देहात थाना इंचार्ज रीना सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध है,अभी पीएम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button