CG-महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : हार्डकोर नक्सलियों की सूचना पर निकली थी पुलिस फोर्स; कई नक्सलियों के घायल होने की खबर

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में कुछ नक्सलियों के घायल होने की खबर है। हालांकि, सर्चिंग के बाद जवानों ने मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक समेत नक्सलियों का दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया है। मामला गढ़चिरौली के वांगेतुरी चौकी इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, गढ़चिरौली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कांकेर-नारायणपुर-गढ़चिरौली ट्राईजंक्शन पर वांगेतुरी से 7 किमी पूर्व दिशा में हिद्दुर गांव में नक्सली डेरा डाले हुए हैं। नक्सली पुलिस चौकी पर हमला कर बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। मुखबिर की सूचना के बाद गढ़चिरौली जिले में C-40 कमांडोज को मौके के लिए रवाना किया गया था।
बुधवार को हुई मुठभेड़
बुधवार की देर शाम सर्चिंग करते हुए जवान हिद्दुर से एक किमी पहले नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंच गए। जवानों को आता देख नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद C-60 कमांडोज ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब 20 से 30 मिनट तक दोनों तरफ से गोलीबारी चली।
मौके से भागे नक्सली
जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। जवानों ने इलाके की सर्चिंग की। सर्चिंग के दौरान विस्फोटक समेत अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। साथ ही मुठभेड़ स्थल पर कई जगह खून के धब्बे भी मिले हैं। गढ़चिरौली पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं। घायलों को उनके साथी अपने साथ लेकर चले गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
दंतेवाड़ा में एक नक्सली ढेर
बुधवार को दंतेवाड़ा में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में नक्सली सत्यम को ढेर किया गया है। मारे गए माओवादी पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। जिसका शव बरामद कर लिया गया है। साथ ही मौके से हथियार समेत अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं। दंतेवाड़ा पुलिस ने इस संबंध में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।