Chhattisgarh

सड़क पर खेलने निकले बच्चे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, हुई मौत

जगदलपुर : जगदलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर खेल रहे एक बच्चे को रौंद दिया, इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आमागुड़ा के पास रहने वाले राजू बघेल का साढ़े तीन साल का बच्चा निहाल बघेल शनिवार की सुबह घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान सुबह साढ़े 7 बजे खेलते वक्त अचानक से सड़क पर जैसे ही निकला जगदलपुर से ओडिशा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

इस घटना में बच्चे का सिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करते हुए थाने ले गई, वहीं घटना के बाद से आसपास के लोगों में शोक की लहर छा गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button