आधार वोटर आईडी से लिंक कराने हेतु विशेष शिविरों का होगा आयोजन
कोण्डागांव,26सितम्बर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा मतदाताओं के आधार को वोटर आईडी से जोड़कर प्रमाणीकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा नगरीय निकायों में विशेष शिविरों एवं घर–घर जाकर सर्वे के माध्यम से मतदाताओं का आधार डाटा संग्रह कर मतदाता सूची के साथ जोड़ने एवं प्रमाणीकरण के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुसार 01 अगस्त 2022 से मतदाताओं का आधार एवं वोटर आईडी लिंक करने का कार्य बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा घर-घर सर्वे के माध्यम से किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:-मरीजों से मनमाना वसूलने वाले सुपर-स्पेशियलिटी अस्पतालों पर होगी बड़ी कार्रवाई
सर्वे में जागरूकता के अभाव के कारण आधार को वोटर आईडी से लिंक करने के कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी पायी गई। जिसके लिए नगरीय निकायों में विशेष शिविरों के माध्यम से लिंकिंग का कार्य किया जाना है। जिसके अंतर्गत मतदाताओं से आधार डाटा कलेक्शन हेतु सतत् रूप से घर-घर सर्वे के साथ कोण्डागांव नगरपालिका क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को विशेष शिविरों का आयोजन किया जाना है। जिसके अनुसार 04 अक्टूबर, 01 नवम्बर, 06 दिसम्बर, 03 जनवरी, 07 फरवरी, 07 मार्च की तिथियां निर्धारित की गई है। इस संबंध में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाताओं को निर्धारित तिथियों पर आकर अपना आधार वोटर आईडी से लिंक कराने की अपील की गई है।