वेल विशर फाउंडेशन ने पेड़ लगा कर बनाया मित्रता दिवस

एक पेड़ दोस्ती के नाम पर विकास तुलस्यान व मित्रगण के साथ तुलस्यान परिसर में लगाये 100 पौधे
अकलतरा समाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन व विकास तुलस्यान मित्रगण के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ दोस्ती के नाम कार्यक्रम किया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया, ग्राम तरौद के सरपंच गुरु दयाल पाटले व पंच गण रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गगन जयपुरिया ने कहा कि ये वेल विशर फाउंडेशन व विकास तुलस्यान जी की एक अच्छी पहल है जो केशर में पौधा रोपण कराया जा रहा है। हम सब को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। आज पेड़ भविष्य के लिए जीवन दान है।सरपंच गुरु दयाल पाटले ने कहा कि अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस बनाया जाता है।और इस दिन पर्यावरण से मित्रता एक अच्छी सोच है।
विकास तुलस्यान जी ने कहा कि हमारे परिसर में 100 पेड़ लगाए गए है और इन सब को बड़ा करने का प्रण लेता हूं। और अपने सभी साथियों को भी कहता हूं कि आप अब भी पर्यावरण बचाने के लिए प्रयास करे। वेल विशर फाउंडेशन द्वारा लगातार क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है जो सराहनीय है।बकार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष अविनाश सिंह व आभार कोषाध्यक्ष श्री मति रंजना सिंह जी ने किया। कार्यक्रम में विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ,सचिव चिराग शर्मा,कोषाध्यक्ष रंजना सिंह सदस्य सौरभ सिंह,मोहन कश्यप,शरद सिंह सतीश मानिकपुर, व विकास तुलस्यान विजय अग्रवाल,रवि शंकर, अजय साहू, रवि शर्मा,विनोद केडिया, चंदन ,गौरव अग्रवाल,सुमित केडिया,रमेश यादव,राकेश अग्रवाल,संदीप अग्रवाल अजय अग्रवाल,विपुल केडिया,सौरभ बगड़िया,राजू केडिया,मोनू अग्रवाल, उमा शंकर, पारस जैन, गोलू मित्तल,प्रणव ,मनीष शर्मा,आदि मित्र गण उपस्थित थे।
