गरबा कार्यक्रम को लेकर हो गया दंगल!: परासिया के न्यूटन में भागवत कथा के दौरान गरबा का होना था आयोजन, हुआ विवाद, पुलिस ने दी समझाईश

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Garba Was To Be Organized During The Bhagwat Katha In Newton Of Parasia, There Was A Dispute, The Police Explained

छिंदवाड़ाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूटन नगर के वार्ड नंबर 13 में स्थित गणेश मंदिर परिसर में चल रहे गरबा नृत्य के अभ्यास को लेकर स्थानीय कुछ युवाओं के बीच विवाद हुआ और झूमा झपटी भी हुई । यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने समझाईश देकर मामला शांत कराया ।

मिली जानकारी के अनुसार न्यूटन नंबर 13 के गणेश मंदिर में आगामी 18 नवंबर से भागवत गीता पुराण का आयोजन होने जा रहा है । इसी आयोजन के दौरान गरबा नृत्य के आयोजन का भी योजना बनाई गई है । जिसके चलते स्थानीय महिला गरबा नृत्य में हिस्सा लेने के लिए मंदिर परिसर में नृत्य का अभ्यास कर रही हैं लेकिन कुछ स्थानीय युवाओं को यह बात गंवारा नहीं हुई ।

जिसके चलते अभ्यास से नाराज युवाओं ने शुक्रवार को अचानक मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया । जिसके बाद आयोजन समिति से जुड़े युवाओं और ताला लगाने वाले युवाओं के बीच जमकर विवाद हुआ और झूमा झपटी भी हुई ।

जिसके बाद सभी लोग मामले को लेकर न्यूटन पुलिस चौकी पहुंचे । खबर मिलने पर परासिया थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को न्यूटन पुलिस चौकी पहुंची और मामले में जानकारी हासिल की । विवाद में शामिल युवाओं ने अपनी अपनी बातें रखी । इसके बाद थाना प्रभारी ने ताला लगाने वाले युवाओं को समझाया और मामला शांत कराया ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button