पन्ना में अंतरराज्यीय बावरिया गैंग में 18 सदस्य गिरफ्तार: लूट व चोरी को देते हैं अंजाम, दो कार व हथियार बरामद; आरोपियों में 12 महिलाएं

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Panna
- Panna Police Arrested 18 Members In Inter state Bavaria Gang, 12 Women And 06 Men Were Involved, Also Used To Commit Robbery And Theft Incidents, Large Quantity Of Weapons Recovered
पन्ना3 घंटे पहले
पन्ना के कल्दा क्षेत्र में 14 से 16 अक्टूबर तक हुई श्री वनवासी रामकथा में हुए चेन स्नेचिंग व लूट जैसे मामलों में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बाबरिया गैंग के 18 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें 12 महिलाएं हैं। इनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार एवं दो कार जब्त की गई हैं। पन्ना एसपी धर्मराज मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।
कल्दा थाना सलेहा में श्री रामकथा के दौरान 3 महिलाओं ने मंगलसूत्र व एक महिला ने घर में घुसकर मंगलसूत्र लूटने की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने टौरिया टेक ढाबा के पास चन्द्रनगर जिला छतरपुर से 12 महिलाओं व 6 पुरुषों को पकड़कर पूछताछ की। सभी ने कथा के दौरान हुई लूट की वारदातों में से 3 घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस टीम के द्वारा उक्त सभी आरोपियों के पास से लूटे 4 मंगलसूत्र जब्त किए।
राजस्थान के रहने वाले हैं सभी
सभी आरोपी राजस्थान के चर्चित अंतरराज्यीय बावरियां गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। जो देश के विभिन्न राज्यों में लूट/चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपियों के पास दो लग्जरी कारें भी मिली हैं। इसमें 5 अवैध कट्टा व 5 कारतूस, 15 चाकू जब्त किए गए। इससे आरोपियों के विरुद्ध लूट चोरी एव आर्म्स एक्ट के तहत अलग अलग मुकदमा कायम कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

Source link