राष्टीय जूनियर शूटिंग बाल प्रतियोगिता: 22 राज्यों की टीम विदिशा आईं, एक दिन में हो रहे 15 मैच

[ad_1]
विदिशा35 मिनट पहले
विदिशा में शूटिंग बांल फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वाधान में शूटिंग बांल एसोसिएशन मप्र द्वारा 41 वीं जूनियर राष्टीय शूटिंग बाल स्पर्धा 2022-23 का आयोजन किया गया। रविवार 13 नबंवर को खेल का द्वितीय दिवस प्रतियोगिता के चलते कई प्रदेशों की टीमों के मैच कराए गए। जिसमें मुख्य अतिथि शूटिंग बाल एसोसिएशन मप्र के अध्यक्ष मनेन्द्र प्रताप सिंह शूटिंग बाल एसोसिएशन मप्र के संरक्षक राम मोहन सिंह और समिति के सचिव जितेन्द्र बघेल और जनपद अध्यक्ष वीरसिंह रघुवंशी कक्का मौजूद थे।
22 राज्यों की टीम विदिशा आई है। तीन दिन तक चलने वाले आयोजन में खिलाड़ियों को रुकने और खाने के समूचे प्रबंध किए हैं। एक दिन मे 15 से 17 मैच कराए जा रहे हैं। शाम के समय रंगारंग कार्यक्रम और शहर की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाऐगा। सोमवार को प्रतियोगिता का समापन होगा। शूंटिग बाल एसोसिएशन के मनेन्द्र प्रताप ने कहा कि शूटिंग बाली बाल का ही एक हिस्सा है हिन्दुस्तान के हर एक हिस्से में खेले जाने वाला खेल है मप्र के हर गांव में यह खेल खेला जाता है लेकिन बीच के कार्यकाल में यह खेल खत्म हो गया था अव फिर से यह खेल खेला जाने लगा है अव हमने एक अभियान शुरू किया है । हम गांव गांव जाकर शूंटिग बाल का आयोजन करायेगें और खेल प्रतिभा को मंच देगें । देखने को मिल रहा है कि छोटे छोटे गांव से बच्चे निकलकर सामने आ रहे है जो बडी टीमों के हिस्सा है । हमारे यहा मप्र की टीम सवसे बेहतर मानी जाती है और विदिशा की टीम टॉप की टीम मानी जाती है ।
विदिशा से इंटरनेशनल और नेशनल कोच है । भारतीय टीम में मप्र के तीन से चार खिलाडी शामिल है , यह हमे सौभाग्य की बात है । इस मौके राममोहन सिंह और जनपद अध्यक्ष वीर सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में यह खेल गांव गांव में पहुॅचाने का प्रयास करेगें । ताकि ग्रामीण बच्चो को खेल के माध्यम से एक प्लेटफार्म मिल सके और वह अपने गांव का नाम रोशन कर सके । सचिव जीतेन्द्र बघेल ने कहा कि 41 वीं राष्ट्रीय जूनियर राष्टीय शूटिंग बाल का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है । देश के 22 राज्यों की टीमे शामिल है । शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है ।



Source link




