रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना: खजुराहो-दुरियागंज रेलखंड पर साढ़े 5 घंटे ब्लॉक; ललितपुर-खजुराहो सहित 6 ट्रेनें होंगी प्रभावित

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Tikamgarh
- 5 And A Half Hour Block On Khajuraho Duriaganj Rail Section; 6 Trains Including Lalitpur Khajuraho Will Be Affected
टीकमगढ़6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रेल प्रशासन ने 8 नवंबर को खजुराहो-दरियागंज रेलखंड पर मेंटेनेंस कार्य के लिए साढ़े 5 घंटे का पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक करने की सूचना दी है। रेल प्रशासन के जनसंपर्क विभाग झांसी ने सोमवार शाम 7.15 बजे इस संबंध में सूचना जारी की है। जिसमें बताया है कि पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के चलते इस ट्रैक पर चलने वाली कई रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी।
रेल प्रशासन ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि 8 नवंबर (मंगलवार) को मंडल के खजुराहो-दुरियागंज रेलखंड पर अनुरक्षण कार्य के लिए 5 घंटे 30 मिनट का पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लाक लिया जा रहा है। इस दौरान ट्रैक एलाइनमेंट एवं OHE सम्बंधित कार्य किए जाएंगे। पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लाक का समय सुबह लगभग 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा। जिसके चलते गाड़ियों का संचालन प्रभावित होगा।
इन गाड़ियों का संचालन होगा प्रभावित
– गाडी सं 01025 दादर-बलिया लगभग 165 मिनट दुरियागंज स्टेशन पर रेगुलेट की जाएगी।
– गाडी सं 22163 भोपाल-खजुराहो 135 मिनट छतरपुर स्टेशन पर रेगुलेट की जाएगी।
– गाडी सं 04120 टीकमगढ़-खजुराहो लगभग 90 मिनट टीकमगढ़ स्टेशन पर रेगुलेट की जाएगी।
– गाडी सं 19484 बरौनी-अहमदाबाद लगभग 90 मिनट खजुराहो स्टेशन पर रेगुलेट की जाएगी।
– गाडी सं 04117 खजुराहो-ललितपुर 80 मिनट विलंभ से संचालित की जाएगी।
– गाडी सं 04118 ललितपुर-खजुराहो 80 मिनट विलंभ से संचालित की जाएगी।

Source link