सिंगरौली में वन्य जीवों के तस्करों को पकड़ा: बाघ और तेंदुए की खाल के साथ 6 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, खाल की बिक्री करने के लिए आए थे

[ad_1]

सिंगरौलीएक घंटा पहले

सिंगरौली के सीमावर्ती इलाके बिहारपुर में तेंदुए और बाघ की खाल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे 6 आरोपियों को वन विभाग ने पकड़ा है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ वनमंडल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। इसमें पांच अन्य आरोपियों को फरार बताया जा रहा है।

वनमण्डल और WLCCB की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

सिंगरौली डीएफओ के अनुसार इस कार्रवाई में एडिशनल डायरेक्टर, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर (मप्र) रिजनल डिप्टी डायरेक्टर, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर, वनमण्डलाधिकारी, वनमण्डल सिंगरौली(MP) उप वन मण्डलाधिकारी सिंगरौली (MP) वनपरिक्षेत्र माड़ा (MP), वन परिक्षेत्राधिकारी बिहारपुर, कुदरगढ़ एवं वनकर्मियों द्वारा संयुक्त टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई। टीम ने तीन आरोपियों को बाघ की खाल के साथ गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर तीन अन्य तस्कर तेंदुए की खाल के साथ ओड़गी क्षेत्र के ग्राम अवन्तिकापुर से पकड़ लिए गए। अभी तक 6 वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है । अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है।

सिंगरौली डीएफओ मधु वी राज ने कार्रवाई पर जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्र चांदनी बिहारपुर इलाके में बाघ के खाल की बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कुछ ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। इसमें सिंगरौली के कुछ लोग भी शामिल हैं। वन विभाग द्वारा सोमवार को सभी 6 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button