सतना में एक और अड़ीबाज गिरफ्तार: शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिले तो गाड़ी में कर दी तोड़फोड़, युवक को पीटा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- If The Money Is Not Available To Drink Alcohol, The Car Was Vandalized, The Young Man Was Beaten Up
सतना6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नशे के लिए पैसे न मिलने पर पिता की ही पिटाई करने का मामला सामने आने के बाद सतना पुलिस ने एक और अड़ीबाज को गिरफ्तार किया है। घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उत्तरी पतेरी मोहल्ले में रहने वाले आकाश सिंह पिता संजय सिंह (22) को अड़ीबाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ सौरभ विश्वकर्मा निवासी आकाश गंगा नगर पतेरी ने सिविल लाइन थाना में मारपीट- तोड़फोड़ की शिकायत दर्ज कराई थी।
सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी ने बताया कि आरोपी आकाश सिंह ने सौरभ विश्वकर्मा से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। सौरभ ने इनकार कर दिया था, नशेड़ी को यह बात नागवार गुजरी तो उसने अपनी मां के साथ बाजार से लौट रहे सौरभ का रास्ता रोक लिया। आरोपी ने मां के सामने ही उसके साथ गाली गलौज-मारपीट की। उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी। मां अपने बेटे को बचाने के लिए चीखती- चिल्लाती रही, आरोपी को पकड़ने की कोशिश करती रही लेकिन वह नही माना। इस घटना में सौरभ को चोटें भी आई थीं और उसकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Source link