पी.सी सिंह पर बड़ी कार्रवाई,बिसब पद से हटाया: जल्द होगी दिल्ली में ‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया’ की बैठक, 27 बिसब होंगे शामिल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Soon The Meeting Of “The Board Of Education Church Of North India” Will Be Held In Delhi, 27 Bisab Will Attend The Meeting
जबलपुर39 मिनट पहले
मिशनरी की जमीन बेचकर बेहिसाब दौलत कमाने वाले बिसब पी.सी सिंह को “द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया” जबलपुर डायोसिस के चेयरमैन पद से हटा दिया गया है। चर्च ऑफ नार्थ इंडिया भवन दिल्ली से यह आदेश जारी किया गया है, बिसब पीसी सिंह की जगह अब डिप्टी चेयरमैन बी.के नायक को नया बिसब बनाया गया है।
बिसब पी.सी सिंह को सभी पदों से हटाए जाने के बाद आगामी 19 सितंबर को दिल्ली में “द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया” की बड़ी बैठक होने वाली है। सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में शामिल होने वाले चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के सभी 27 बिशप शामिल होंगे और पी.सी सिंह की कमेटी को भंग कर नई कमेटी बनाकर आगामी 6 माह के भीतर मॉडरेटर चुनेंगे।
बिसब पी.सी सिंह पर करोड़ों रुपए की जमीन बेचने को लेकर जबलपुर ईओडब्लू ने केस दर्ज किया था और फिर उसे कड़ी मशक्कत करते हुए नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। पी.सी सिंह अभी 4 दिन की ईओडब्ल्यू की रिमांड में है। रिमांड के दौरान पी.सी सिंह के पास और भी जमीन होने की जानकारी लगी है। इतना ही नहीं ईओडब्लू को विदेशी खातों में ट्रांजैक्शन के साक्ष्य भी मिले हैं।
इस पूरे मामले में ईओडब्लू की चूक भी सामने आई है। फर्म एवं संस्थाएं के तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्ट्रार बी.एस सोलंकी को भी आरोपी ईओडब्लू ने बनाया है। जानकारों की माने तो मामले में जब सरकारी अधिकारी की संलिप्तता होती है तो एफआईआर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराएं भी लगाई जानी चाहिए थी लेकिन ईओडब्ल्यू ने इसका कहीं भी उल्लेख नहीं किया।
Source link