2 अक्टूबर को ड्राई-डे की घोषणा: देशी-विदेशी शराब की खरीदी-बिक्री पर रोक, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

[ad_1]

छतरपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

2 अक्टूबर, 2022 महात्मा गांधी जयंती पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया है। जहां छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा शराब की फुटकर बिक्री की दुकानों व एकल समूहों के निष्पादन व्यवस्था वर्ष 2022-23 की कंडिका क्रमांक 32 अनुसार, जिले के देशी मदिरा के सभी फुटकर विक्रय केन्द्र यथा लायसेंस सीएस-2, सीएस-2ख तथा विदेशी मदिरा के सभी फुटकर विक्रय केन्द्र यथा लायसेंस एफएल-1, एफएल-1कककक, एफएल-1-ख, एफएल-3(क) एफएल-7, वाईन शॉप, देशी एवं विदेशी मदिरा भाण्डागार 2 अक्टूबर को संपूर्ण दिवस के लिए शुष्क दिवस घोषित होने से बंद रखे जाने तथा मदिरा का क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया गया है। अगर ऐसा पाया जाता है तो विधिसंवत कानूनी कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button