भोपाल रेलवे स्टेशन: भोपाल देश का पहला शहर जिसके दोनों स्टेशनों को मिला ईट राइट प्रमाण-पत्र

[ad_1]

भोपाल35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल रेलवे स्टेशन को गुरुवार को ईट राइट कैटेगरी में शामिल किया गया है। इसका प्रमाण-पत्र भी जारी कर दिया गया है। इसके पहले राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को ईट राइट का प्रमाण पत्र मिल चुका है। भोपाल स्टेशन को यह प्रमाण-पत्र मिलने के साथ ही भोपाल देश का पहला शहर बन गया है जिसके दो महत्वपूर्ण स्टेशन ईट राइट कैटेगरी में शामिल हो गए है।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके दुबे ने बताया कि ईट राइट स्टेशन प्रमाण-पत्र प्राप्त होना स्टेशन के सभी फूड स्टॉल में गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिलने का आश्वासन है। इसके लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन भोपाल और रेलवे प्रशासन के द्वारा लगभग 4 महीने तक प्रयास किया गया।

स्टेशन पर स्थित सभी स्टॉल में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपकरणों का कैलिब्रेशन, पेस्ट कंट्रोल, कर्मचारियों का प्रशिक्षण आदि कार्य पूर्ण कराया गया। ऑडिट के दो चरणों में स्टेशन को ईट राइट स्टेशन प्रमाणन के लिए उपयुक्त पाया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button