अन्नकूट महोत्सव: पीपलेश्वर महादेव मंदिर में हुई पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं ने ग्रहण की प्रसादी

[ad_1]
सीहोरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सीहोर शहर के छावनी स्थित बड़ा बाजार में हर साल की तरह इस साल भी पीपलेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वाधान में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रात्रि साढ़े सात बजे मंदिर में पूजा अर्चना की गई। अन्नकूट उत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिर पर पूजा-अर्चना के बाद भगवान को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। उसके बाद महाआरती एवं महाप्रसादी वितरण हुआ। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। यहां पर प्रतिदिन भगवान की आरती महाकाल की तर्ज पर की जाती है। गत दिनों मंदिर में नरसिंहगढ़ और सीहोर के कुशल कारिगरों द्वारा लाल पत्थर पर नक्काशी व कारिगरी की। नवनिर्मित मंदिर में भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, गणेश जी, नंदीगण की नव प्रतिमाओं की पांच दिनों तक प्राण-प्रतिष्ठा की गई। जिससे मंदिर क्षेत्र का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है। दिवाली के पश्चात यहां पर भव्य रूप से अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रमुख रूप से विधायक सुदेश राय, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
Source link