हरदा में कृषि मंत्री ने जताई नाराजगी, कहा: पात्र लोगों को 31 तक मिले योजनाओं का लाभ, नहीं तो सचिव से लेकर कलेक्टर तक होंगे निलंबित

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- Eligible People Get Benefit Of 31 Schemes, Otherwise From Secretary To Collector Will Be Suspended
हरदाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

हरदा जिले की खिरकिया तहसील के गुरुवार को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ। ग्राम में भागपुरा में हुए कार्यक्रम में हितग्राहियों को योजनाें के प्रमाण पत्र दिए गए। इसमें प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदरसिंह परमार एवं कृषि मंत्री कमल पटेल मौजूद रहे।
इस दौरान मंत्री गण ने बालिका माही कलम व सिया कलम को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत प्रमाण-पत्र प्रदान किए। उन्होंने गांव की कुछ महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए। वित्त मंत्री देवड़ा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी गरीब परिवारों को उनकी पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। सरकार गरीबों, आदिवासियों, किसानों, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गो की भलाई के लिए संकल्पित है। इस दौरान मांधाता क्षेत्र के विधायक नारायण पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोत, कलेक्टर ऋषि गर्ग, एसपी मनीष अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कृषि मंत्री ने दिए अफसरों को निर्देश
कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा जिले में प्रारम्भ किए ‘‘आपकी समस्या का हल आपके घर’’ अभियान से जिले के हजारों ग्रामीणों को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने लगा है, इसी तर्ज पर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रारंभ किया है। अधिकारी-कर्मचारी घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं। सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए हितग्राही चिन्हित कर रहे हैं। उन्हें योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित एक गरीब आदिवासी कमल सिंह को जाति प्रमाण-पत्र तत्काल दिलाने तथा कमल सिंह व उसकी पत्नी की वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कड़े लहजे में अधिकारियों से कहा कि 31 अक्टूबर तक जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के माध्यम से सर्वे कराकर प्रत्येक व्यक्ति को उसकी पात्रता के अनुसार योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए।

कार्यक्रम को संबोधित करते कृषि मंत्री कमल पटेल।

कार्यक्रम में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी।

लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र देते मंत्रीद्वय।
खेती और स्वच्छता में प्रथम है मप्र
स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में गरीबों के लिए बहुत सी योजनाएं प्रारंभ की हैं। संबल योजना के तहत मजदूरों के बच्चों की शादी व पढ़ाई के लिए मदद दी जा रही है। मजदूर के निःशुल्क उपचार, सस्ती दर पर खाद्यान्न तथा मजदूरों की मृत्यु पर उनके परिवार को 4 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता की व्यवस्था संबल योजना के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश खेती के क्षेत्र में भी नम्बर वन है और स्वच्छता के क्षेत्र में भी नम्बर वन है।

Source link