चमत्कारिक मां बगलामुखी: नवरात्रि के पहले दिन मंदिर में दर्शनार्थियों का लगा तांता, हजारों की संख्या में दर्शन को पहुंचे भक्त

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Agar malwa
- On The First Day Of Navratri, There Was An Influx Of Visitors To The Temple, Thousands Of Devotees Reached The Temple.
आगर मालवा36 मिनट पहले
आगर मालवा जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर नलखेडा में लखुन्दर नदी के तट पर पूर्वी दिशा में विराजमान मां बगलामुखी सभी कामों की सिद्धि दात्री मां बगलामुखी जिनके एक और धनदायिनी महा लक्ष्मी और दूसरी और विद्यादायिनी महासरस्वती विराजित है।
महाभारत काल में यहीं से पाण्डवों को विजयश्री का वरदान प्राप्त हुआ था। आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में स्थित विश्व प्रसिद्ध तांत्रीक स्थली मां बगलामुखी के पावन धाम में नवरात्रि में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचकर दर्शन लाभ ले रहे है। पहले दिन सोमवार को यहां भक्तों की भीड़ उमड़ पडी, हर कोई माता के दर्शन के लिए लंबी कतार में लग भक्ति में चूर नजर आया। यू तो हर दिन माता के दर्शन के लिए यहां भीड़ जमा रहती है, और दूर-दूर से भक्त अपनी मनोकामनाएं लिए आते है, लेकिन नवरात्रि में विशेष रूप से यहां भक्त बड़ी संख्या में आते है। जिसको लेकर प्रशासन ने भी यहां खासे इंतजाम किए है।
प्रातःकाल में सूर्योदय से पहले ही सिंह मुखी द्वार से प्रवेश के साथ ही भक्तों का माँ के दरबार में हाजरी लगाना और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अर्जी लगाना यह सिलसिला अनादी काल से चला आ रहा है। भक्ति और उपासना की अनोखी डोर भक्तो को माँ के आशीर्वाद से बांधे हुए खास द्रश्य निर्मित करती है। मंदिर परिसर में हवन कुंड है, जिसमें आम और खास सभी भक्त अपनी आहुति देते है। नवरात्र के दौरान हवन की क्रियाओं को संपन्न कराने का विशेष महत्त्व होने से अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भक्तों के द्वारा यहां हवन पूजन आदि कार्य भी कराया जा रहा है।

Source link