युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: परिजन बोले- मोतीझला बीमारी का झोलाछाप डॉक्टर कर रहा था इलाज, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Relatives Said The Doctor Was Treating The Quacks Of Motijhala Disease, The Police Did The Post mortem

शिवपुरी40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल में एक 18 वर्षीय युवती को अचेत अवस्था में भर्ती कराया गया, जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रन्नौद की रहने वाली 18 वर्षीय युवती पूजा कुशवाह पुत्री जगनी कुशवाह कुछ दिन पहले शिवपुरी शहर के कमलागंज में रहने वाली बहन आरती कुशवाह के ससुराल रहने आई हुई थी। पूजा की सगाई भी शिवपुरी की मोहनी सागर की रहने वाले दिनेश कुशवाह के साथ हो चुकी थी। पूजा के परिजनों के अनुसार पूजा मोतीझला की बीमारी से ग्रसित थी। जिसका उपचार शिवपुरी में ही चल रहा था।

झोलाछाप डॉक्टर के उपचार से बिगड़ी तबीयत

पूजा के परिजनों का कहना है कि पूजा का उपचार कमलागंज के किसी डॉक्टर के यहां चल रहा था डॉक्टर काफी दिनों से उन्हें आश्वात कर रहा था कि पूजा ठीक हो जाएगी। उसे अन्य जगह उपचार के लिए ले जाने की जरूरत नहीं है। पूजा के मंगेतर ने बताया कि उसकी बीती रात एकदम तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसे कई उलटियां हुई। जब तबीयत में सुधार नहीं आया तो पूजा को रविवार को दोपहर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार शुरू होने से पहले ही मौत हो गई।

पूजा की मौत के बाद सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी मौके पर पहुंची। पूजा की मौत के मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। पड़ताल में पता लगा है कि पूजा के गले पर निशान पाए गए है। पूजा की मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button