Chhattisgarh
मुरमुंदा मंडल में मनाया गया योग दिवस…

अहिवारा। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज प्रातः 6:30 बजें मुरमुंदा मंडल द्वारा गायत्री मंदिर परिसर अछोटी में भव्य योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अनुलोम विलोम, ताड़ासन व अन्य योग के द्वारा स्वस्थ रहने का उपाय बताया गया। चूंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता हैं। करो योग रहो निरोग…

इस अवसर पर अहिवारा मंडल महामंत्री संजय पांडेय, सोशल मीडिया अहिवारा विधानसभा प्रभारी सोमकांत वर्मा उपस्थित रहे।

Follow Us