Chhattisgarh

कमरे में फंदा लगाकर झूली 14 साल की किशोरी

भिलाई । आम्रपाली वनांचल सिटी से लगे पीएम आवास में रहने वाली 14 साल की किशोरी रविवार की सुबह  6 से 7 बजे के बीच घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी तड़के 5.30 बजे उठी और अपनी दादी को काम पर छोडऩे गई और वापस लौट कर फांसी लगा ली।

घर वाले भी समझ नहीं पा रहे हैं कि किशोरी ने अचानक यह कदम क्यों उठाया। फिलहाल इस मामले में जामुल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जामुल थाना क्षेत्र के आम्रपाली से लगे पीएम आवास में घटी इस घटना के बाद परिवार के लोग सकते में हैं। सुबह जामुल पुलिस ने सूचना मिलने के बाद किशोरी के शव को पीएम के लिए सुपेला अस्पताल भेजा। इस दौरान परिवार के लोग भी सुपेला अस्पताल के पास पहुंचे।

इस दौरान मृतक किशोरी की मां संतोषी विश्वकर्मा ने रोते-रोते बताया कि आज सुबह 5:30 बजे उठने के बाद लक्ष्मी विश्वकर्मा (14) अपनी दादी को निगम दफ्तर ड्यूटी छोडऩे गई। लौटने के बाद उसने चाय पिया। इस दौरान परिवार के सभी लोग सोए हुए थे। संतोषी विश्वकर्मा ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे उसने लक्ष्मी को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वह कमरे गई तो वहां का नजारा देख चौंक गई।

उसके मुंह से चीख निकल गई। चीख सुनकर घर पर मौजूद अन्य लोग पहुंचे तो देखा कि लक्ष्मी विश्वकर्मा  फंदे पर झूल रही थी। इसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया। किशोरी नक आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मौके से किसी तरह सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल जामुल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button