मोबाइल में दर्ज कराने का अभियान: अब मोबाइल पर पता चलेगा कितना राशन हुआ जारी

[ad_1]
मंदसौर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ई-केवायसी डाटा बेस मोबाइल में दर्ज कराने का अभियान 30 नवंबर तक किया जाना है। राशन दुकानों की कालाबाजारी रोकने के लिए यह महत्वपूर्ण पहल है। इसके लिए हर सदस्य का आधार दर्ज किया जाएगा। साथ ही मोबाइल नंबर भी रहेगा जिससे उन्हें एसएमएस से जानकारी दे दी जाएगी कि उन्हें कितना राशन जारी किया है। इस कार्ड का लोग देशभर में कहीं पर भी उपयोग कर सकेंगे।
पात्राें के ई-केवायसी एवं डाटा बेस में मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए 30 नवंबर तक अभियान चलाया जाएगा। जिले में 2 लाख 29 हजार 945 राशनकार्ड हैं। 9 लाख 23 हजार लोगों को हर माह कंट्रोल दुकानों पर राशन दिया जाता है। इनमें से करीब 3 लाख 69 हजार लोगों के आधार दर्ज किए जा चुके हैं यानी ई-केवायसी डाटा बेस मोबाइल में दर्ज कराने का जिले में 40 फीसदी का काम पूरा हो चुका है।
अंगूठा लगाने पर आवाज सुनें और मिलान करें
राशन लेते समय पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाते समय उसकी आवाज सुनें और मिलान करें कि आपके नाम से कितनी मात्रा में राशन जारी हुआ है। इसके अलावा राशन प्राप्त करने पर पीओएस मशीन से निकलने वाली पर्ची प्राप्त कर उसमें अंकित राशन की मात्रा का मिलान किया जा सकेगा। अपने मोबाइल नंबर की पीओएस मशीन पर सही एंट्री कराएं और प्राप्त राशन की मात्रा का मिलान मोबाइल पर प्राप्त होने वाले एसएमएस से भी किया जा सकता है।
Source link