अधिकारियों को विधायक ने दिखाया आइना: जल संरक्षण कार्यक्रम में बोले- कई जगह नलों में नहीं लगी टोंटियां, बर्बाद हो रहा पानी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Damoh
  • Said In Water Conservation Program Taps Were Not Installed In Many Places, Water Is Being Wasted

दमोह31 मिनट पहले

दमोह शहर के स्थानीय मानस भवन में रविवार दोपहर आयोजित जल संसाधन विभाग के जल संरक्षण कार्यक्रम में पहुंचे जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने विभाग के अधिकारियों को आइना दिखाया है। उन्होंने अपने उद्बोधन में साफ तौर पर कहा कि जल संरक्षण तो होना चाहिए और इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। सरकार करोड़ों रुपए इस पर खर्च कर रही है। ताकि लोगों को बेहतर पानी मिल सके। कई जगह पाइप लाइन डाली है। लेकिन टोटियां नहीं लगाई है।जिससे पानी बर्बाद हो रहा है। इस संबंध में जब विधायक से दोबारा बात की तो विधायक ने कहा कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। कुछ जगह ऐसी समस्या है जहां टोंटियां नहीं लगी है। इसलिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस अव्यवस्था को ठीक करें। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए सरकार की वाहवाही की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button