बास्केटबॉल महिला प्रतियोगिता: संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में 5 छात्राओं का हुआ चयन, 13 अक्टूबर से बैतूल में होगा आयोजन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Balaghat
- 5 Girl Students Were Selected In The Division Level Competition, Betul Will Be Organized From October 13
बालाघाट34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

संभाग स्तरीय बास्केटबॉल महिला प्रतियोगिता का आयोजन 13 अक्टूबर बैतूल में किया जा रहा है। जिसके लिए शासकीय महाविद्यालय वारासिवनी की पांच छात्राएं निकिता सोनकुसरे, रुचिता सोनकुसरे, दिव्या, मुस्कान गोखले एवं फरीन खान का चयन हुआ है। यह सभी छात्राएं बालाघाट जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इन सभी का चयन बालाघाट में आयोजित जिला स्तरीय बास्केटबाल महिला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है । इनके चयन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, प्रोफेसर सरिता, डॉ. अरविंद चंद्र तिवारी, डॉ. एचडी तिरपुड़े एवं समस्त सहायक प्राध्यापक, क्रीड़ा अधिकारी विकास साहू एवं क्रीड़ा समिति के समस्त सदस्यों ने शुभकामनाएं दी।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us