दंपती पर भू-माफियाओं का अटैक: प्लॉट पर सफाई कर रहे थे, जानलेवा हमले के बाद SP से लगाई गुहार

[ad_1]
नीमचएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाए और फरियादी को ही आरोपी बनाने की बात कही। उक्त व्यक्ति ने महिला की चोटी पकड़कर घसीटने और सिर फोड़कर लहुलुहान करने के साथ ही खुद पर जानलेवा हमला करते हुए उसकी पट्टे की जमीन छिनने की बात भी कहीं। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और एक शिकायती आवेदन पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा।
जानकारी के अनुसार सिंगोली निवासी संजय कुमार पिता प्रकाश चंद व सीमा देवी पति संजय कुमार जैन परिवार सहित बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एक आवेदन पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि, मेरे पट्टे की भूमि जो कि बजरंग व्यामशाला के सामने सर्वे नं. 434/1 में मेरे पिता प्रकाशचंद मेहता के नाम पर एक प्लांट 30*30 का है। जिस पर मेरे द्वारा पुलिस थाना सिंगोली 22 अक्टूबर को एक आवेदन दिया, और 23 अक्टूबर को मेरी पत्नी और मैं उक्त प्लांट पर सफाई व लेवल करवाने गए।
उसी दौरान आरोपी आशीष शोकिन व मुकेश मेहता वहां आए और कहने लगे कि, किस के कहने पर सफाई करवा रहे हो और गाली गलौच करते हुए मेरी पत्नी के बाल पकड़कर घसीटते हुए पत्थर मारकर सिर फोड़ दिया। जिससे वह बेहोश होकर लहुलुहान होकर गिर गई। उसके सीने में आशीष व शोकिन मेहता ने लात-घुसे से मारा गया। उसकी चोटी पकड़कर घसीटा गया व मुझे भी इतनी बेहरमी से गला दबाकर मेरे साथ भी लात-घुसो से जानलेवा मारपीट की गई।
हम दोनों को एक महिला शीला कोठारी व उसके पुत्र ने बीच बचाव करके बचाया। जिसके बाद वहां से जैसे-तैसे सिंगोली थाने पहुंचे। मेरी पत्नी को सिर में गहरी चोट होने से उचित उपचार के बाद उसे नीमच जिला अस्पताल रैफर किया। एक महिला के साथ इतनी बड़ी दयनीय घटना होने के बाद भी सिंगोली पुलिस ने मामूली धारा में कार्रवाई कर फरियादी को भी अपराधी बनाते हुए क्रॉस कायमी कर दी। उस भूमि पर जेसीबी द्वारा लेवल का कार्य किया जा रहा था,लेकिन अनावेदगणो द्वारा उसके भी कांच तोड़कर भारी नुकसान पहुंचाया।
थाना प्रभारी द्वारा उसे भी जब्त कर लिया गया। इन भू-माफियाओं को सिंगोली पुलिस का पूरा संरक्षण प्राप्त है। संजय कुमार पिता प्रकाशचंद जैन ने पुलिस अधीक्षक ने नाम ज्ञापन सौंप यह मांग की है कि, मेरे व मेरी पत्नी के साथ की गई मारपीट और पुलिस द्वारा की गई क्रॉस कायमी का खात्मा करवाकर इनके अपराध में धारा- 307 के तहत प्रकरण दर्ज कराया जाए और हम पीड़ितों को न्याय दिलाने की कृपा करें।
Source link