सिंगरौली में पुलिस ने निकाली बाइक रैली: एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों को किया जा रहा जागरूक

[ad_1]
सिंगरौली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एमपी के सिंगरौली में सोमवार के दोपहर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस की बाइक रैली को रवाना किया। पुलिस ने बाइक रैली निकालकर आम लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान थाने के सारे स्टाफ बाइक पर सवार होकर हेलमेट पहनकर रैली निकालकर आम लोगों को हेलमेट पहनने की समझाइश दी व जागरूक किया।
दरअसल सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के ओर से जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एवं सड़कों पर हो रहे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आम लोगों बाइक सवारों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत सोमवार को मोरवा थाना की पुलिस बाइक पर सवार होकर हर चौराहे और बाजारों में भ्रमण कर आम लोगों को बाइक पर चलते समय हेलमेट लगाने की अपील की और सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी। साथ ही बताया कि बाइक पर चलते समय स्पीड लिमिट व हेलमेट अति आवश्यक है
इस दौरान पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” का नाम देते हुए सड़क सुरक्षा व जागरूकता का आगाज किया। जिसके तहत आज मोरवा थाना पुलिस ने बाइक पर सवार होकर लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की। इस दौरान एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक के निर्देशन पर पूरे थाना स्टाफ ने आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी।

Source link