MP में भारत जोड़ो यात्रा के रूट का निरीक्षण: खंडवा पहुंचे पूर्व मंत्री शर्मा ने मंत्री सारंग को बताया बिच्छू, बोले- महालोक कांग्रेस की उपलब्धि

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Former Minister Sharma Who Reached Khandwa Told Minister Sarang A Scorpion, Said Achievement Of Mahalok Congress
खंडवा4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर रुट का निरीक्षण करते कांग्रेस पदाधिकारी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 20 नवंबर को मध्यप्रदेश में प्रवेश होगा। यात्रा के प्रदेश समन्वय व कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे पीसी शर्मा ने खंडवा आकर रूट का जायजा लिया। बुरहानपुर के बोदरली से छैगांव माखन तक रात्रि विश्राम व सभा वाले स्थानों का मुआयना किया। मीडिया से चर्चा के दौरान महाकाल लोक को कमलनाथ सरकार की उपलब्धि बताई, वहीं शिवराज सरकार पर हमला बोला, उनके मंत्री विश्वास सारंग को बिच्छू बताया। उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पर भड़के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ये भाजपा के बिच्छू है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर शिवराज तुम बोलो भाई या नरेंद्र मोदी जी बोले, ये छोटे बिच्छू को क्यों भेज देते हो। बता दें कि विश्वास सारंग ने कहा था राहुल गांधी राजनीति को बाहर छोड़ कर महाकाल के दर्शन करे। कम से कम दर्शन के बार राहुल गांधी को सद्बुद्धि तो आएगी। मुंह में राम बगल में छुरी कांग्रेस की फितरत है। इसी पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने विश्वास सारंग को बिच्छू बताया।
आगे कहा, मैं खुद यात्रा में होकर आया हूं। 10/10 किलोमीटर तक लोग पैदल चल रहे है। जिनके घर में 3 प्रधानमंत्री रहे हो, वह कन्टेनर में रह रहा है और सो रहा है। यात्रा में शामिल होने के लिए अभी तक 10 हजार लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है और भी करा रहे है। इस दौरान ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सुशांत मिश्रा, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, पूर्व मंत्री मुकेश नायक, राजकुमार पटेल, खंडवा एवं बुरहानपुर जिला प्रभारी कैलाश कुंडल, अवधेशसिंह सिसौदिया एवं अन्य विधायक एवं पदाधिकारी शामिल रहे।
कमलनाथ सरकार ने दिए थे 300 करोड़ रुपए
खंडवा में कांग्रेस नेता के दफ्तर पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने महाकाल लोक को लेकर कहा, मैं उज्जैन का प्रभारी मंत्री था और कमलनाथ जी ने सीएम थे, तब कांग्रेस की सरकार में उज्जैन के विकास के लिए 300 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। धर्म करना है तो शुद्ध मन से करना चाहिए। राजनीति की आड़ में धर्म का शिकार करने वाले लोग अब नहीं चलेंगे। राहुल गांधी जी और कांग्रेस की ये भारत जोड़ो यात्रा लोगों को जोड़ने की यात्रा हैं।

Source link