बॉयफ्रेंड ने युवती के मंगेतर को भेजे अश्लील VIDEO: ग्वालियर में सगाई से नाराज था, तुड़वा दिया रिश्ता; विरोध किया लड़की को पीटा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • The Lover Was Angry With The Engagement, Broke The Relationship, The Family Beat Up For Complaining

ग्वालियरएक घंटा पहले

ग्वालियर में छात्रा की सगाई होने से नाराज प्रेमी ने पहले छात्रा को ब्लैकमेल करने का प्रयास करने के लिए धमकाया। जब छात्रा धमकी से नहीं डरी, तो उसके फोटो और वीडियो मंगेतर को भेज दिए। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के बलराम नगर की है। मंगेतर ने फोटो और वीडियो देखकर सगाई तोड़ दी। पता चलते ही पीड़िता ने किया तो प्रेमी के परिवारवालों ने उसकी मारपीट कर दी। पीड़िता ने थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया है।

महाराजपुरा स्थित आदित्यपुरम निवासी 26 वर्षीय कनक (बदला हुआ नाम ) एमएससी की छात्रा है। उसने शिकायत की है कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसकी दोस्ती बलराम नगर निवासी सत्यप्रकाश राजपूत से हुई थी। दोस्ती के बाद सत्यप्रकाश उसे झांसे में लेकर घुमाने ले गया और उसके अश्लील फोटो व VIDEO बना लिए। अब जब छात्रा की सगाई हुई तो वह नाराज हो गया और छात्रा को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया, लेकिन छात्रा ने उससे बात करने से इनकार कर दिया। साथ ही वह उसकी धमकियों से भी नहीं डरी।

मंगेतर ने तोड़ दी सगाई

बात करने से इनकार करने पर सत्यप्रकाश नाराज हो गया और मंगेतर को उसके अश्लील फोटो व VIDEO वाट्सएप कर दिए। उसके बाद मंगेतर ने कनक के घर आकर हंगामा किया और सगाई तोड़ दी और पूरी जानकारी उसके परिजन को दे दी।

बात करने आई तो बहन-भाई ने पीटा

सगाई टूटने के बाद पीडि़ता अपनी मां को लेकर सत्यप्रकाश के घर पर शिकायत करने पहुंची, लेकिन यहां पर सत्यप्रकाश नहीं मिला और उसकी बहन व भाई से शिकायत करने पर उन्होंने मां व बेटी को जमकर चांटे मारे और धमकी दे दी। मारपीट व धमकी का शिकार पीडि़ता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर छेड़छाड़ व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button