Chhattisgarh

बस डंपर से भिड़ंत,हादसे में 4 लोगों की मौत… 45 यात्री घायल बताए जा रहे

इटावा: उत्तर प्रदेश के सैफई में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. यहां एक बस डंपर से टकरा गई. हादसे में 45 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. बस यूपी के गोरखपुर से राजस्थान के अजमेर जा रही थी. घायलों को सैफई के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं. डंपर में मोरंग (बालू-रेत) भरी हुई थी. पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार होने वाले लोग जयपुर से बिहार के सिवान शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. एक दिन पहले ही 18 जून को लखनऊ-कानपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसे हुआ था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी. तीन दिन पहले 16 जून को बस्ती में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई थी. 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जानकारी के मुताबिक कप्तानगंज थाना इलाके के नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकार गई थी. हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे. इससे पहले 25 मई को यूपी के गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ था. यहां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक गाड़ी पलट गई थी, जिससे गाड़ी में आग लग गई थी. इस आग में जलकर 2 लोगों की मौत हो गई थी.

Related Articles

Back to top button