Entertainment

Rajinikanth Health Update : देर रात चेन्नई के अस्पताल में भर्ती हुए सुपरस्टार रजनीकांत, पत्नी ने दिया हेल्थ अपडेट…

हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस के लिए बुरी खबर है. 73 साल के रजनीकांत को सोमवार देर रात को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पतला ले जाया गया था, जहां उनका इलाज रहा है और आज यानी मंगलवार को उन्हे एक खास प्रोसेस से गुजरना पड़ सकता है. फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है, उनकी हालत स्थिर है. एक्टर की पत्नी ने उनका हेल्थ अपडेटदिया है. 

पत्नी लता ने मीडिया से क्या कहा? 

चेन्नई पुलिस ने ले सुपरस्टार रजनीकांत की हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें पेट में तेज दर्द होने के चलते चेन्नई के अपोलो ग्रीम्स रोड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, उनकी पत्नी ने मीडिया में  सुपरस्टार का हेल्थ अपडेट दिया है. रजनीकांत की पत्नी लता ने बस इतना बताया कि अभी सब ठीक है. बता दें,  रजनीकांत की हेल्थ पिछले कुछ सालों में कई बार खराब हो चुकी हैं. एक्टर ने साल 2016 में अमेरिका में अपना किडनी ट्रांसप्लांट भी कराया था.हाल ही में, स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने राजनीति से संन्यास भी ले लिया. फिलहाल वो ठीक है. हालांकि इस खबर के सामने आने के बाद रजनीकांत के फैंस की चिंता बढ़ गई है और वो सुपरस्टार के ठीक होने की कामना कर रहे हैं. 

Related Articles

Back to top button