दुर्गा नवमी पर निकली जवारों की शोभायात्रा: रायसेन के मिश्र तालाब पर हुआ विसर्जन, श्रद्धालुओं को त्रिशूल रस्सी मोर के पंख से झाड़ा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • The Immersion Took Place On The Mishra Pond Of Raisen, The Devotees Dusted The Trishul Rope Peacock Feathers

रायसेन6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

श्री दुर्गा उत्सव के चलते दुर्गा नवमी के अवसर पर मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित जिले भर में ग्रामीण अंचलों तक मां जगदंबे के जवारों की शोभायात्रा जगह-जगह से निकाली गई। इस दौरान शोभायात्रा में कन्याएं एवं महिलाएं अपने सिर पर माताजी के जवारे रखकर यात्रा में साथ चल रही थी। इसके साथ ही शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में सनातन धर्म प्रेमी भी उत्साह के साथ मैया के जयकारे लगाते हुए साथ चल रहे थे। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को त्रिशूल रस्सी और मोर के पंखों से झाड़ा भी जा रहा था।

रायसेन शहर की पुरानी बस्ती पाटनदेव, पटेल नगर, नरापुरा गोपालपुर आदि क्षेत्रों में नवरात्र के दिनों में माता के जवारे बोए गए थे। जिनकी शोभायात्रा दुर्गा नवमी के अवसर पर उत्साह के साथ निकाली गई। इस दौरान सैकड़ों धर्म प्रेमियों की शोभायात्रा को देखने के लिए भीड़ जुटी शहर में जगह-जगह जवारों की शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इसके पश्चात जवारों का विसर्जन प्राचीन मिश्र तालाब पर विधिवत पूजा-अर्चना एवं महाआरती के साथ किया गया। इस अवसर पर मौजूद श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी का वितरण किया गया

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button