National

भारत जोड़ो यात्रा: रुद्रराम से राहुल गांधी ने आज की पदयात्रा शुरू की

तेलंगाना। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 54वां दिन है. रुद्रराम से राहुल गांधी ने आज की पदयात्रा शुरू की है. दरअसल, बुधवार को पूजा भट्ट को हैदराबाद में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होते हुए देखा गया. वह इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर सड़क पर चलती नजर आईं.बता दें, पूजा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इन तस्वीरों को शेयर किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

तस्वीरों के साथ-साथ पूजा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह राहुल गांधी से बातचीत भी करती नजर आ रही हैं. पूजा की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स उनकी कांग्रेस में शामिल होने की कयास लगाने लगे हैं. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु़ के कन्याकुमारी से 7 सितंबर 2022 को शुरू हुई है। यह तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश से गुजरते हुए तेलंगाना पहुंच चुकी है। करीब 150 दिन चलने वाली यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी।

Related Articles

Back to top button