Chhattisgarh
RAIPUR NEWS : प्रतिबंधित टेबलेट्स के साथ युवक गिरफ्तार
रायपुर ,20 अक्टूबर। रायपुर की टिकरापारा थाना पुलिस ने प्रतिबंधित टेबलेट्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने पुराना धमतरी रोड शुभम के मार्ट सामने से आरोपी सरफराज खान (26 पु) को पकड़कर उसके कब्जे से 12 पत्ता मेंड्रक्स नशीली टेबलेट कुल 288 नग कीमती 6276 रू का पाए जाने पर जप्त कर आरोपी को गिर0 कर नार्कोटिक्स: 22 बी के तहत अपराध सदर कायम किया गया।
Follow Us