CG NEWS : नदी में मछली पकड़ने के दौरान फिसला युवक का पैर, डूबने से हुई मौत
दुर्ग। CG NEWS : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहाँ ग्राम जमराव सतपाखर घाट खारून नदी में मछली पकड़ने के दौरान एनिकट पर पैर फ़िसलने से 25 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई है। मामला अमलेश्वर थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि घटना सुबह 9बजे की है जब अमलेश्वर निवासी कमलेश निषाद उम्र 25वर्ष, खारुन नदी में मछली पकड़ने गया था, इसी दौरान एनिकट से उसका पैर फिसल गया और युवक नदी में गिर गया। इस बात की सूचना SDRF की टीम को दी गई। सूचना प्राप्त होते ही दुर्ग SDRF द्वारा तत्काल उफ़नते नदी में गहन सर्चिंग अभियान चलाकर लगभग 3 किलोमीटर दूर से शव को बरामद कर अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस को सौप दिया गया ।
Follow Us