स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ: कॉलेज में हुई जिला स्तरीय 9 प्रतियोगिताएं

[ad_1]

बड़वानी27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एसबीएन पीजी कॉलेज में संचालित स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ ने शनिवार को जिला स्तरीय 9 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इन 9 प्रतियोगिताओं में से 7 में एसबीएन पीजी कॉलेज बड़वानी प्रथम रहा। जिला स्तर पर रंगोली, चित्रकला, पोस्टर, भाषण, कविता लेखन व गायन, गीत लेखन व गायन, कहानी लेखन, निबंध लेखन व फैंसी ड्रेस स्पर्धाएं हुई। इनकी थीम स्वतंत्रता संग्राम, स्वतंत्रता सेनानी, एक भारत-श्रेष्ठ भारत व नागरिकों के कर्तव्य थी। इसमें जिले के सभी कॉलेजों से आए विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

निर्णायक शासकीय कॉलेज पाटी के प्राचार्य डॉ. परवेज मोहम्मद व डॉ. अनिल पाटीदार ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं की सृजनात्मक प्रतिभा सामने आई और वे आजादी की लड़ाई को गहराई से जान सके। चित्रकला और रंगोली में धीरज सगोरे, पोस्टर में कोमल सोनगड़े, भाषण में रवीना मालवीया, निबंध लेखन में श्रुति शर्मा, फैंसी ड्रेस में अनिषा सोनी, कविता लेखन में लखन जाधव, गीत लेखन में पूजा कागजी व कहानी लेखन में अक्षय अखाड़े प्रथम रहे। आयोजन प्रभारी डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया सभी विजेता अब संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। संभाग स्तरीय आयोजन 10 से 18 अक्टूबर के मध्य होगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button