टेक्सटाइल ट्रेड फेयर में गरमाई विधानसभा-4 की राजनीति: शुभारंभ में विधायक गौड़ से दूरी; अब बम्पर ड्रा में अलग से न्यौता…

[ad_1]
इंदौर18 मिनट पहले
इंदौर के एमटी क्लॉथ मार्केट में आयोजित टेक्सटाइल ट्रेड फेयर ने इस बार राजनीतिक रूप ले लिया। तीन साल बाद आयोजित इस ट्रेड फेयर में आयोजकों ने क्षेत्रीय विधायक मालिनी गौड़ को नहीं बुलाया जिसे लेकर राजनीति गरमा गई। अब समापन कार्यक्रम में एसोसिएशन ने गौड़ को विशेष रूप से पत्र लिखकर उन्हें बम्पर ड्रा कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने इसके लिए सहमति भी दे दी है।

पहले शुभारंभ कार्यक्रम में मालिनी गौड़ का नाम भी प्रकाशित नहीं किया गया।
100 साल पुराने एमटी क्लॉथ मार्केट में 14 सितम्बर को जब 6 दिनी ट्रेड फेयर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तो चौंकाने वाली बात यह कि इसमें क्षेत्रीय विधायक मालिनी गौड़ को ही आमंत्रित नहीं किया था। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना था कि वे उस दौरान भोपाल में व्यस्त थी इसलिए आमंत्रण कार्ड पर उनका नाम प्रकाशित नहीं किया गया था। कार्ड में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, अध्यक्षता सांसद शंकर लालवानी ओर विशिष्ट अतिथि मेयर पुष्यमित्र भार्गव का जिक्र था। इसमें विजयवर्गीय और लालवानी उस दौरान दिल्ली में थे इसके चलते वे समारोह में शामिल नहीं हो सके थे।

अब विशेष रूप से पत्र लिखकर आग्रह भी।
बहरहाल, कार्यक्रम में मालिनी गौड आमंत्रित नहीं करने का मामला राजनीतिक हलकों में काफी चर्चाओं में रहा। गौड़ खेमे के लोगों का कहना था कि आयोजकों को कम से कम उनका नाम तो कार्ड में प्रकाशित करना था। दरअसल इसके पीछे एक कारण यह है कि लक्ष्मणसिंह गौड़ के निधन के बाद भी व्यापारी गौड़ खेमे के साथ ही रहे। इस बीच तीन साल पहले मार्केट में व्यापारियों और हम्माल यूनियन के बीच हुए एक विवाद ने इस मार्केट में राजनीतिक रंग घोल दिया। तब मार्केट में पार्टी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक दिनेश शर्मा ने व्यापारियों से मारपीट की तो वहां बवाल मच गया। इस दौरान तब एकलव्य सिंह गौड़ ने समर्थकों के साथ सराफा थाने पहुंच कर तथा काफी दबाव के बाद भी बावजूद एफआईआर दर्ज करवा दी। हालांकि कुछ समय बाद दोनों पक्षों में नाटकीय रूप से समझौता भी हो गया। इसके बाद इस विधानसभा में विधानसभा-2 के दिग्गजों की इंट्री हो गई।

अब बम्पर ड्रा के नाम अलग से कार्ड छपवाए गए।
अब गौड़ खेमे की नाराजगी इस बात को लेकर है कि जब व्यापारियों के साथ हम्मालों ने मारपीट की तो उन्हें गौड़ खेमे ने ही बचाया था। ऐसे में शुभारंभ कार्यक्रम में मालिनी गौड़ का नाम नहीं होने पर गौड़ खेमे में काफी नाराजगी है। उधर, कई तरह का फीडबैक मिलने के बाद अब एसोसिएशन ने 21 सितम्बर को ट्रेड फेयर के बम्पर ड्रा का कार्यक्रम आयोजित किया है। इसमें विधायक मालिनी गौड़ को विशेष रूप से आमंत्रित किया है। इसके साथ ही क्षेत्रीय पार्षद मीता रामबाबू राठौर को भी आमंत्रित किया है। खास बात यह कि बम्पर ड्रा कार्यक्रम के अलग से कार्ड प्रकाशित कर वितरिए भी किए गए हैं।
मामले में एसोसिएशन के अध्यक्ष हंसराज जैन का कहना है कि शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान विधायक गौड़ विधानसभा सत्र में व्यस्त थी इसलिए उनका आना संभव नहीं था। अब चूंकि उनके पास समय है इसलिए उन्हें आमंत्रित किया गया है। उधर गौड़ समर्थकों का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक कार्यक्रम में आए या न आए, शहर में हो या न हो लेकिन उनका नाम तब आमंत्रण कार्ड में होना था।
Source link