101 भेड़ों के चोरी का मामला: रिमांड में बताए नाम के आधार पर आरोपियों को तलाश रहे

[ad_1]

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सालाखेड़ी क्षेत्र से गत रात चोरी गई भेड़ों के मामले में सालाखेड़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगने की उम्मीद है। भेड़ चोरी प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी से रिमांड के दौरान की जा रही पूछताछ में उसने कुछ लोगों को नाम बताए हैं। सालाखेड़ी क्षेत्र से गत रात चोरी हुई भेड़ों के प्रकरण में पुलिस ने पबजी उर्फ पबाराम पिता चिमनराम रेबारी निवासी सेपटावास रोड बादरलाउ रोड रामई जिला पाली (राज.) की रिपोर्ट पर जफर पिता फकरुद्दीन कुरैशी निवासी हाट रोड को गिरफ्तार किया। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे दो दिन तक रिमांड पर रखने के निर्देश मिले।

रिमांड के दौरान पूछताछ में उसने दो-तीन लोगों के आधे-अधूरे नाम व गांव का नाम बताया। उस आधार पर पुलिस की दो टीमें उन्हें तलाशने पहुंची हैं। आदर्श पशुधन कल्याण व पर्यावरण विकास संस्थान राजस्थान के चित्तौगढ़-प्रतापगढ़ के जिला प्रभारी भंवरजी (समेलाराम) ने बताया राजस्थान से चराने के लिए लाई जाने वाली भेड़ों की चोरी महू-नीमच हाईवे रोड पर होती रहती है। पुलिस ने गैंग को पकड़ लिया तो भेड़ों की चोरी से निजात मिलने के साथ चोरी करने वाले उजागर होंगे।

गैंग को जल्द पकड़ लेंगे- सालाखेड़ी चौकी के एएसआई मुकेश यादव ने बताया भेड़ चोरी के प्रकरण में आरोपी जफर पिता फकरुद्दीन कुरैशी से पूछताछ जारी है। उसके द्वारा जो प्रारंभिक जानकारी दी है उस आधार पर दो टीमें मंदसौर गई हैं। जल्द खुलासा कर देंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button