Utterpradesh

हवस की आग में जल रही थी समधन.. अपने ही समधी के साथ इस हाल में थी बिस्तर पर.. देख लिया सगी बेटी ने और फिर..

उत्तर प्रदेश में अवैध संबंधो की वजह से हर दिन अपराध घटित हो रहे हैं। ज्यादातर मामले हत्या से जुड़े है। नाजायज संबंधो को छिपाने के लिए आरोपी अपने खून के रिश्तों का क़त्ल करने से पीछे नहीं हट रहे है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का है। यहाँ एक महला ने अपनी ही सगी बेटी को मौत के घाट उतार दिया।कासगंज जिले के पुलिस के मुताबिक मामला 26 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे नगला खमानी थाना क्षेत्र में सुन्नगढ़ी गांव का है। यहां रामछितौनी बम्बा के पास सड़क किनारे एक युवती की लाश बरामद के गई थी। पुलिस ने शव की पहचान शबनूर पत्नी जाबिर निवासी पचपोखरा, थाना गंजडुंडवारा के रूप में की थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसी दौरान शबनूर की मां यासमीन खुद थाने आई और अपनी बेटी के ससुरालियों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया।

पुलिस के मुताबिक यासमीन के बयान में कई झोल थे। ऐसे में पुलिस को पहला शक उसी के ऊपर हुआ। इसके बाद पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और यासमीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान उसने ना केवल वारदात कबूल लिया, बल्कि अपने समधी रहीस अहमद के साथ अवैध संबंधों की कहानी भी बयां कर दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। यासमीन से पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी बेटी शबनूर को उसके अवैध संबंधों की खबर हो गई थी। वह इसकी जानकारी अपने पति को देने जा रही थी। ऐसे में अपना पाप छुपाने के लिए उसकी हत्या करनी पड़ी। बहरहाल पुलिस ने दोंनो को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

Related Articles

Back to top button