Chhattisgarh

नगर पंचायत, नगर निगम व ग्राम पंचायतों में किया जा रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

मनेंद्रगढ़ । स्वीप कार्यक्रम के तहत 233 ग्राम पंचायतों एवं सभी नगरीय निकायों में मतदाता जागरूकता हेतु शपथ कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली निकाली जा रही है। नगर पंचायत, नगर निगम एवं ग्राम पंचायत में मतदान करने के लिए शासकीय अमलों के साथ साथ जनभागीदारी भी देखने को मिल रहा है। वोट करेंगे तभी तो बढ़ेगे के उद्देश्य के साथ प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। 

लोकसभा निर्वाचन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जिले वासियों से अपने मत का उपयोग करने की अपील की जा रही है। 7 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान हेतु समस्त 388 पोलिंग बूथ में प्रशासन की ओर से मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नव युवाओं से अपील की है कि लोकसभा में मतदान करने के संबंध में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वयं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में  #LSSVEEPMCB2024 प्रचारित करें। उत्कृष्ट शार्ट वीडियो निर्माता को जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button