लूट के 2 आरोपी और गिरफ्तार: नकली बंदूक की नोक पर ट्रक चालकों से मारपीट कर ले जाते थे डीजल

[ad_1]

मंडलाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मंडला नेशनल हाईवे में नकली बंदूक की नोक पर ट्रकों से डीजल लूटने वाले 2 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिछिया पुलिस ने एक आरोपी को बालाघाट से तो दूसरे को मंडला से दबोचा है। आरोपियों का नाम प्रदीप नंदा (22 वर्ष) पिता शैल कुमार नंदा निवासी चौकी अंजनिया हाल निवासी थाना महाराजपुर एवं नितिन सिंगरौरे उर्फ गोलू लोधी (29 वर्ष) पिता सुरेश सिंगरौरे निवासी बड़ीखैरी बताए गए हैं।

4 आरोपी पूर्व में ही हो चुके हैं गिरफ्तार

दरअसल, 13 जून को बिछिया थानांतर्गत ग्राम ठोंढ़ा में खड़े ट्रक क्रमांक एनएल 01 एए 9294 से डीजल की लूट के संदर्भ में पुलिस ने 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दो आरोपी पुलिस से फरार चल रहे थे। पुलिस को इन दोनों ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में अब सफलता मिली है।

मारपीट कर लूट लेते थे डीजल

पुलिस ने बताया है कि फरार आरोपी प्रदीप नंदा को जिला बालाघाट और नितिन सिंगरौरे को मंडला से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। ये आरोपी नेशनल हाईवे में ट्रक चालकों से नकली बंदूक की नोक पर एवं लाठी, बका आदि से मारपीट कर डीजल लूट लेते थे। 13 जून को सोनू जाट ने बिछिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह ग्राम ठोंढ़ा में अपना ट्रक क्रमांक एनएल 01 एए 9294 को खड़ा किया था। उसी समय कुछ लोग अर्टिका वाहन क्रमांक एमपी 21 सीए 8821 से आए, और ट्रक में लाठी डंडा और कट्टे जैसी वस्तु से मारपीट शुरू कर दी, इस दौरान उन्होंने डीजल लूट लिया।

गिरफ्तार कर किया न्यायालय के समक्ष पेश

थाना बिछिया ने कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन, डंडा, बका, डीजल व अन्य सामान की जब्ती की गई थी। परंतु ये दो आरोपी फरार चल रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार करने में बिछिया पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के कब्जे से डीजल से भरी केन, खाली केन और नकली बंदूक जब्त करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक खेमसिंह पेद्रों, प्रधान आरक्षक जय पांडे, आरक्षक अरविंद बर्मन, आरक्षक हेमंत शिव व साइबर सेल सुरेश भटेरे का योगदान रहा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button