नरसिंहपुर में वन विभाग की कार्रवाई: गाडरवारा के मकान में लगे सागौन के 7 दरवाजे और 12 खिड़की जब्त

[ad_1]

नरसिंहपुर2 मिनट पहले

नरसिंहपुर में वन परिक्षेत्र गाडरवारा के अमले ने सालीचौका के पास अर्जुन गांव में एक घर से सागौन के दरवाजे और खिड़कियां जब्त की। टीम ने जागृत पिता संतोष गुर्जर के घर पर यह कार्यवाही की। इसमें उनके मकान में लगे सागौन के खिड़की, दरवाजे, चौखट अवैध तरीके से लगे पाए गए।

जागृत का मकान वर्ष 2017 में बनाया गया। उसने अपने खेत में लगे सागौन के पेड़ों की लकड़ी काटकर खिड़की दरवाजे बनाने में इस्तेमाल की है। मकान में 7 दरवाजेव 12 खिड़की पाई गई। इसमें कुल 0.310 घन मीटर सागौन जब्त की। आरोपी के बताने पर उसके खेत में सागौन के पुराने ठूंठ पाए गए। वन विभाग की टीम ने केस दर्ज कर लिया है।

इनकी रही मुख्य भूमिका

इसमें वन परीक्षेत्र अधिकारी गाडरवारा से अरविंद अहिरवार वन क्षेत्रपाल के निर्देशन में राजेंद्र शर्मा, वनपाल, परिक्षेत्र सहायक बारहा, घनश्याम श्रीवास, राधा उइके, हरिओम वर्मा, सचिन कटारे, आदित्य शर्मा, योगेश वर्मा वाहन चालक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button