National

PM नरेंद्र मोदी के नए मुख्य सचिव होंगे शक्तिकांत दास, रह चुके हैं RBI के गवर्नर

रिजर्व बैक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव होंगे. शक्तिकांत दास आरबीआई गवर्नर के रूप में 6 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद पिछले साल दिसंबर में रिटायर हुए थे.

रिटायरमेंट के कुछ महीने बाद अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. फिलहाल प्रमोद कुमार मिश्रा (पीके मिश्रा) पीएम के मुख्य सचिव हैं. इनके साथ-साथ अब शक्तिकांत दास भी मुख्य सचिव की भूमिका में नजर आएंगे. शक्तिकांत दास 1980 बैच के रिटायर्ड भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने कहा कि दास की नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ-साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक रहेगी. एसीसी के आदेश से कहा गया है कि वह प्रधानमंत्री-1 के प्रधान सचिव डॉ.पीके मिश्रा के साथ प्रधानमंत्री के निजी सचिव के रूप में काम करेंगे.

Related Articles

Back to top button