Chhattisgarh

Mungeli Police : अंतर्राज्यीय लूटेरे गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली, 26 फरवरी । मुंगेली पुलिस ने एक बड़े लूटेरे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह पूर्व में भी कई बड़ी लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के निर्देशन में पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी राजकुमार कश्यप और तौहीद खान हैं, जो कि लोरमी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने 18 फरवरी को लोरमी थाना क्षेत्र के एक घर में लूटपाट की थी। उन्होंने घर के मालिक द्वारिका प्रसाद वैष्णव और उनकी पत्नी को चाकू और कट्टे की नोक पर धमकाया और उनसे लगभग 11 लाख रुपये की नकदी और ज्वेलरी लूट ली थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लूट की रकम को अपने बैंक खातों में जमा किया था और कुछ रकम को खर्च भी कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम और ज्वेलरी को बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि दोनों आरोपी पूर्व में भी कई बड़ी लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने वर्ष 2013 में गैंग्सटर उपेन्द्र सिंह उर्फ कबरा को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए ट्रेन हाईजैक की थी और वर्ष 2014 में दुर्ग जिले में ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुई रॉबरी की घटना में हथियार उपलब्ध कराया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और उन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button