गजनेर पुलिस ने पांच चोरों को दबोचा, आठ लाख रुपये के जेवर बरामद

कानपुर देहात, 05 अक्टूबर। जनपद की गजनेर पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले गिरोह पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से आठ लाख के रुपये जेवर, एक देशी कट्टा बरामद किया है।

अकबरपुर क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने शनिवार काे प्रेसवार्ता में बताया कि गजनेर पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में कानपुर नगर के चांद बाबू, तौहीद उर्फ गोलू, हसीन अली, संदीप सचान, हरी गाेपाल है।

उन्होंने बताया कि ये शातिर चोर गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। वह काफी समय से घरों में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इन चोरों के खिलाफ जनपद के कई थानों में पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button