8 लोगों ने मिलकर एक परिवार को पीटा: घर में भी लगा दी आग, दो पुरुष, 3 महिलाएं और 4 बच्चों घायल

[ad_1]

अशोकनगर32 मिनट पहले

अशोकनगर के पिपरई थाना क्षेत्र के गरेठी गांव में एक पक्ष के 8 लोगों ने दूसरे पक्ष के साथ मिलकर मारपीट कर दी। इस मारपीट में उन्होंने दो पुरुष, 3 महिलाएं और 4 बच्चों के साथ मारपीट की है। मारपीट के दौरान उन्होंने घर में भी आग लगा दी। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए।

रविवार को गारंटी गांव निवासी कल्याण सिंह लोधी से पुरानी रंजिश के चलते दीपक सोलंकी राजपाल सोलंकी और सुल्तान आदिवासी ने मारपीट कर दी थी। अगले दिन सोमवार को कल्याण के भतीजे दिनेश लोधी ने राजपाल से मारपीट करने की वजह पूछी। इसी बात पर वह भड़क गया और अपने साथी दीपक सोलंकी, राजू सोलंकी, कुन्नू लोधी, बबलू लोधी, मक्कू सोलंकी, चिंटू सोलंकी व पूरन के साथ लाठी डंडे लेकर दिनेश के घर पहुंचा और वहां जाकर दिनेश 30 व कल्याण सिंह के साथ मारपीट करने लगे।

दोनों के साथ मारपीट होता देख बचाने आई महिलाएं रिऋब 28, राजकुमारी 26 और संगम बाई 28 के साथ भी मारपीट करने लगे। यह सब देख बीच बचाव करने बच्चे कृष्ण गोपाल 13, अभय लोधी 7, रिया 3, लक्ष्मीनारायण 11 साल भी आ गए, तो उनके साथ भी पिटाई कर दी। इसी दौरान उनके घर में आग लगा दी। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और फायर बिग्रेड बुलाकर गांव के लोगों ने आग पर काबू पाया। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button