हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार चुनाव आज: अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय और सचिव पद पर सीधा होगा मुकाबला, 323 मतदाता देंगे वोट

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- There Will Be A Triangular Contest For The Post Of President And A Direct Contest For The Post Of Secretary, 323 Voters Will Vote
जबलपुरएक घंटा पहले
हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जबलपुर के निर्धारित चुनाव के अंतर्गत आज 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिणाम को घोषित किया जाएगा। इस बार एडवोकेट्स बार चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होगा। वही सचिव पद पर सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा।
अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता संजय अग्रवाल अनिल खरे व अशोक लालवानी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। सचिव पद पर अधिवक्ता प्रवीण दुबे और वृंदावन तिवारी के बीच सीधा मुकाबला होगा।
इस बार उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता सत्यप्रकाश मिश्रा, दीपक पंजवानी व शमीम अहमद खान, संयुक्त सचिव पद पर अधिवक्ता विकास महावर व राजमणि मिश्रा, कोषाध्यक्ष पद पर मोहन सोंसरकर व शीतल तिवारी, पुस्तकालय सचिव पद पर अधिवक्ता विकल्प सोनी व प्रमोद सिंह तोमर प्रत्याशी हैं। कार्यकारिणी सदस्य के लिए ब्रह्मानंद पांडे, विजय कुमार शुक्ला, अभिषेक गुलाटी, हिमांशु श्रीवास्तव, कोस्तुभ सिंह, कासिम अली, रणवीर सिंह परिहार व शिवेंद्र पांडे प्रत्याशी हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश पांडे, सहायक चुनाव अधिकारी सुनील चौबे, तेज कुमार मोड़ और हरीश अग्निहोत्री के मुताबिक कुल 323 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 2008 में गठित इस बार का छठवां एडवोकेट्स बार चुनाव आज होगा।
Source link