युवक ने किया सुसाइड: कंपटीशन एग्जाम के रिजल्ट में छात्र हो गया फेल, डिप्रेशन में आकर लगाई फांसी, हाल ही में इंदौर से आया था रीवा

[ad_1]
रीवा26 मिनट पहले
- अमहिया थाना अंतर्गत रेडियो कॉलोनी का मामला
रीवा शहर में कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहा छात्र सुसाइड कर लिया है। सूत्रों की मानें तो आत्महत्या करने वाला युवक घर में अकेला था। उसने रस्सी का फंदा तैयार कर फांसी लगा ली है। कॉलेज से लौटने के बाद बहन ने पुलिस सहित परिजनों को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने फंदे से शव को उतारकर संजय गांधी अस्पताल में भेजवाया है।
एसजीएमएच के चिकित्सकों ने छात्र को देखते ही मृत घोषित कर दिया है। रात हो जाने के कारण पोस्ट मार्टम की कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में लाश को मर्चुरी में शिफ्ट करा दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर सुसाइड के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अब पीएम बुधवार की सुबह होगा। ये घटना अमहिया थाना अंतर्गत रेडियो कॉलोनी की है।
ये है मामला
अमहिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक तिवारी ने बताया कि कमलेश बंसल 20 वर्ष निवासी रेडियो कॉलोनी ने मंगलवार की शाम सुसाइड किया है। वह कुछ वर्षों से इंदौर सिटी में रहकर कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। हाल ही में रीवा शहर लौट कर आया है। चर्चा है कि बीते दिन आए रिजल्ट में छात्र फेल हो गया। जिससे छात्र परेशारन होकर डिप्रेशन में आ गया।
अकेले में लगाया मौत को गले
जांच अधिकारियों ने बताया कि मृतक छात्र सुसाइड करते समय घर में अकेला था। उसके पिता ड्यूटी में गए हुए थे। वहीं मां किसी कार्य से बाहर थी। जबकि बहन कॉलेज गई थी। जिससे कई घंटों तक रेडियो कालोनी के सरकारी आवास में छात्र अकेला रहा। इसी बीच उसने मरने का निर्णय लिया। जब बहन कालेज से लौटी। वह घर के अंदर फांसी में झूलता मिला।
Source link