National

LPG सिलेंडर पर जल्दी ही QR कोड अंकित होगा : श्रीकांत माधव वैद्य

नई दिल्ली ,18 नवंबर। तरल पेट्रोलियम गैस-एलपीजी सिलेंडर पर जल्दी ही क्यूआर कोड अंकित होगा, जिससे इसका प्रबंधन करने में मदद मिलेगी। केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि मौजूदा सिलेंडरों पर क्यूआर कोड चिपकाया जाएगा, जबकि नए पर इसे जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्यूआर कोड के व्यवस्था शुरू होने से सिलेंड़रों की चोरी और अन्य समस्याओँ का समाधान करने में मदद मिलेगी और गोदामों में बेहतर प्रबंधन होगा।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य ने बताया कि पहले इसे दिल्ली में प्रायोगिक तौर पर शुरू किया जा रहा है। इसके बाद अगले तीन से छह महीनों में सभी घरेलू एलपीजी सिलेंडरों पर क्यूआर कोड लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्यूआर कोड लगाने से उपभोक्ताओँ को सिलेंडर के संबंध में पूरी जानकारी मिल सकेगी।

Related Articles

Back to top button